Tanhaai - Tulsi Kumar Lyrics

Singer Tulsi Kumar

टुटा है बहोत ये दिल मेरा
आशु है बदी तनहाई है
जबसे तेरी बाहों में मैं हूं
आन की हुई मनही है

कुच यादे जो तेरी बाकी हैं
जो दिल को बोहत सत है
केते से नहि कटता लमहा
क्यूँ दीदी तन्हाई

कुच बाते जो तेरी बाकी है
जो हमको बहोत रुलती है
जेने को नहि अब दिल कर्ता
क्यूँ दीदी तन्हाई

वो हाथ जो कल तक हाथ मैं था
आब छुन से कटराता है
हर लमहा कल तक सठ म थ
आब मिलन तक नहि अता है

ये सोचे के नीद ना आति है
और दिल मैं एक उडसी है
क्यूं धुन किआ हमको तनहा
क्यूं दीदी ये जुदाई

होथें पे हसि ना आटी है
आके भी नाम हो जाती है
अच हाय नहि लगत जेना
क्यूं दीदी ये जुदाई

इश्क़ मैं तेरे हाथो से
याहि चीजे हमे मिल पे है
क्यूँ दीदी धुन जुदाई है
क्यूँ दीदी तन्हाई

तन्हाई है हमसफ़र
तन्हाई है हर डगर
तन्हाई है हर पीर
तन्हाई सौमन शेहर

तन्हाई है हर तरफ़
तनहाई है तो ई नज़र थी
तन्हाई है अर्श तक
तन्हाई है अब फर्स तक

मैं हीरसे मी हसीं मी
घम हाय आये है
तेरे हीसे मेरे हसी मेरे खुशियां

मेरी अँखोन मेरे अनखोन मेरे
अश्क आये हैं
तेरे हठोन पे होथों पे हस्ना

टुटा है बहोत ये दिल मेरा
आशु है बदी तनहाई है
जब से तेरी बाहों में हूं
आन की हुई मनही है

वकत शिखा देत है
इश्क मैं तन्हाई कोई सहाना
पार ज़िन्दगी मैं केसी कोई भी रब
तन्हाइयाँ ना देना